पलायन का शिकार पहाड़ी नौजवान

सड़क अब पहुँची तुम गांव मेरे जब लोग शहर चले गएरोटी, कपड़ा और मकान यह तीन मनुष्य जीवन की मूलभूत आवश्यकताएँ है, जिनके बिना जीवन असंभव है वर्ष 2000 में बने राज्य उत्तराखण्ड आज स्वयं बाबा केदार के आगे हाथ फैलाए बैठा है जितने सुंदर पहाड़ दिखाई देते है वहाँ जीवनयापन उतना ही कठिन और कष्टदायक है मूलभूत आवश्यकताओं के अभाव के कारण राज्य में पलायन एक गंभीर समस्या बन गई है, जिसके आंकड़े दिन प्रतिदिन आसमान छूते जा रहें है

पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवान कभी पहाड़ों काम नहीं आती पलायन का यह सिलसिला पिछली दो पीढ़ियों से चलता आ रहा है पिछले तीन वर्षों में साढ़े तीन लाख लोगों ने शहरों की और पलायन किया है और आने वाले सालो में इस संख्या में बढ़ोत्तरी अवश्य ही होगी रोजगार, शिक्षा और अच्छी चिकित्सा सुविधाओं की कमी ने पहाड़ी लोगों को अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए विवश किया है राज्य में रोजगार के गिने चुने साधन ही उपलब्ध है जिनमें पर्यटन सबसे मुख्य है परंतु यह भी केवल छह महीनों तक सीमित है जैसे: चार धाम यात्रा, नैनीताल, अल्मोड़ा व पौड़ी जैसे हिल स्टेशनों की यात्रा जो केवल अनुकूल मौसमी स्थिति में की जाती गर्मियों में के मौसम में तो अच्छी कमाई होती है किन्तु सर्द ऋतु में व्यापारियों को मक्खी ही मारनी पड़ती है शिक्षा की बात करें तो साक्षरता दर 78.82 प्रतिशत है, परंतु ग्रामीण इलाकों अच्छी शिक्षा का अभाव है शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को 20-30किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करनी पड़ रही है और बारिश के मौसम में और भी चुनौतियों का सामना करके स्कूल पहुँचा जाता है नदी में जल स्तर बढने के कारण बच्चों के डूबने की घटनाएं भी सामने आई है उत्तर स्तर चिकित्सा तो यहाँ के लोगों नसीब में नहीं है आज भी लोगों को इलाज के लिए घरेलू उपचारों के सहारे जीना पड़ रहा है छोटे मोटे चिकित्सालय भी दूर स्थापित है

पलायन के कारण खेत बंजर पड़ गए और लोगों के घर खंडरों में तबदील होते जा रहें हैदुःख इस बात का होता है की हमारे पूर्वजों ने खून पसीना एक कर के पहाड़ों को काट कर यह सुंदर घर खेत खलियान बनाए थे आज उनकी आत्मा को कही न कही ठेस जरूर पहुँची है लोगों को शहरों किराएदार बनकर एक कमरे में रहना पसंद है परंतु आपने गाव में रहना नहीं पहाड़ दिन प्रतिदिन खाली होते जा रहें है और धीरे-धीरे हम अपनी इस धरोहर को अन्धकार की और ले जा रहें है आज गांव में केवल बूढ़े लोग ही रह गए है जिनकी आँखें भी अपनो को देखते के लिए तरसती रहती हैअधिकतर घरों में ताले लग गए है गांव में इंसानों से ज्यादा जानवरों का वास हो गया है   

हमारी सरकार को पहाड़ी लोगों के लिए रोजगार के अवसर, उच्च शिक्षा और चिकित्सा प्रणाली पैदा करने की और ध्यान देना चाहिए ताकि पहाड़ी नौजवानों को अपने घरबार को छोड़कर शहरों की और रुख न करना पड़े. अपनी धरोहर और संस्कृति को बचाए रखाना सर्वप्रथम कार्य है उसी से हमारी पहचान है  

            

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट