" संकट में बाबा केदार की नगरी "
इस आपदा की वजह से केदारनाथ यात्रा इस इस वर्ष भी अडंगा आ खड़ा हुआ हैं। ग्रामीण लोगो के साथ-साथ ही पहाड़ो में फसे पर्यटकों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। यातायात के सभी साधन बंद पड़ गए हैं तथा कई इलाकों में बिजली न आने की समस्या आ खड़ी हुई हैं। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी आल वेदर रोड़ प्रोजेक्ट मे भूस्खलन की वजह से रूकावटे आ गई हैं।
बीते वर्षो में जिस प्रकार पहाड़ो में अंधाधुंध निर्माण कार्य किए जा रहें हैं उनकीं वजह से पहाड़ो की मजबूती व मिट्टी की पकड़ कमजोर होती जा रहीं है और आपदाओं के शिकार हो रहे हें। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अनुसार भारतीय प्लेटो का उत्तर की और चीन की तरफ बढ़ने से चट्टानों पर लगातार दवाब पड़ रहा हैं जिससे वह भुरभुरी और कमजोर होती जा रही हैं जिसके फलस्वरूप भुस्खलन व भूकम्प का खरता बढ़ गया है।
प्राकृति से छेड़छाड़ हमेशा ही मानव जनजीवन को भारी पड़ा हैं। जिस प्रकार हम प्रोद्योगिक विकास के लालच में पहाड़ो से छेड़छाड़ कर रहें हैं वह दिन दूर नहीं जब हम अपनी इस धरोहर को खो देंगे। सरकार को विकास कार्य के साथ-साथ आपदाओं के रोकथाम व इनसे निपटने के इंतजाम भी करने चाहिए। केदारनाथ यात्रीयों तथा पर्यटकों को भी इसे समय में उत्तराखण्ड का दौरा नहीँ करना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें